कन्नौज : अरुण शाक्य के परिजनों ने सपा प्रतिनिधि मण्डल से मिलने से ही किया इनकार

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) तालग्राम क्षेत्र के नरुईया गांव में भाजपा नेता की पीट-पीटकर हत्या के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के नेतृत्व मे 5 सदस्य प्रतिनिधि मंडलको गांव भेजने के निर्देश दिए थे किंतु मृतक के परिजनों ने प्रतिनिधि मंडल से मिलने से ही इनकार कर दिया और आरोप लगाया कि सपा वालो ने ही हत्या की है। उन्हें किसी से नही मिलना उन्हें तो बस इंसाफ चाहिए।

थाना तालग्राम क्षेत्र के नरुइया गांव के पूर्व प्रधान अरुण शाक्य की हत्या कर दी गई थी, जब वह एक प्राथमिक विद्यालय का दौरा कर रहे थे, जहां बोरिंग का काम चल रहा था. जब अरुण शाक्य ने काम के बारे में कुछ सवाल उठाए, तो सरोजनी देवी के पति विजय बहादुर यादव और उनके समर्थकों ने उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया, जहां उन्हें पीटा गया, जिससे बाद में उनकी मौत हो गई। पूर्व प्रधान भाजपा नेता की हत्या के बाद अब मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

बेटी आंशी ने कहा कि सपा वालों ने ही मेरे पापा की हत्या की है

एक स्थानीय संवाददाता से बात करते हुए मृतक भाजपा नेता की बड़ी बेटी आंशी ने कहा कि सपा वालों ने ही मेरे पापा की हत्या की है। अब वह मेरे घर पर क्या करने आ रहे हैं। इतने दिनों से समाजवादी पार्टी के नेता क्या कर रहे थे। मेरे पापा की मृत्यु के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं ने एक शब्द भी नहीं बोला मेरे पापा की हत्या के बाद अब समाजवादी पार्टी केवल राजनीति कर रही है। वहीं पूरे परिवार ने  सपा प्रतिनिधिमंडल से मिलने से ही इंकार कर दिया उन्होंने कहा है कि वे सिर्फ इंसाफ चाहते हैं।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *