भाजपा सिर्फ नाम बदलती है, यूपी की जनता जल्द सरकार बदलेगी: अखिलेश यादव
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार समाजवादी विजय रथ यात्रा निकाल रहे हैं। अखिलेश यादव की आज झांसी में विजय रथ यात्रा निकली जिसमें अपार जनसमूह उमड़ पड़ा। इस दौरान उन्होंनेयोगी सरकार पर जमकर हमला बोला। सपा सुप्रीमों ने तंज कसते हुए कहा कि योगी सरकार ने सिर्फ जगहों के नाम बदले हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द यूपी में लोग अपनी सरकार बदलने जा रहे हैं। अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी में युवाओं, किसानों और व्यापारियों ने योगी सरकार से छुटकारा पाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने से यहां के किसानों को फायदा होगा।
सपा सुप्रीमों ने योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि अगर सरकार ने अपना वादा पूरा किया होता तो लॉकडाउन में जनता और नौजवानों को परेशान नहीं होना पड़ता। उन्होंने कहा कि सरकार ने लैपटॉप, मोबाइल देने का वादा किया था। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये लोग जनता को लैपटॉप क्यों देंगे। सपा सुप्रीमों ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे बाबा मुख्यमंत्री तो लैपटॉप चलाना ही नहीं जानते, अगर जानते तो उसकी अहमियत को समझते।