नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) किसान नेता राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर दिवस मनाएंगे। हरियाणा के करनाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी ने पूरे देश को घेर रखा है। आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए सलाह की जाएगी। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस 10 बजे तक होता है, उसके बाद ट्रैक्टर दिवस होगा।
श्रीटिकैत ने कहा कि गन्ने का रेट 2023 में बढ़ाने की बात सरकार कर रही है। अब 2023 में भी देख लेते हैं। सरकार चुनाव के दौरान गन्ने के रेट ढूंढती है और किसान भाव ढूंढता है, अब जहां पर भी दोनों का तालमेल बन जाता है तो वहीं पर तालमेल बना लें। उन्होंने कहा कि एमएसपी को लेकर बड़ा फैसला होगा। जिसकी चर्चा पूरे देश में चल रही है। बीते दिनों हम तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में थे, संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ पूरा देश देख रहा है। उनको भी एमएसपी चाहिए, क्योंकि नारियल का भाव 8 रुपये का है और वहां पर नारियल की पैदावार करने वाला किसान बर्बाद हो चुका है, अन्य फसलों के रेट भी कम हैं। मछली बिक्री करने वाला किसान भी बर्बाद हो चुका है, क्योंकि बड़ी-बड़ी कंपनियों ने अपने बड़े-बड़े जहाजों को समुद्र में उतार दिया है।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …