कोविड को नियंत्रित करने के इंतजाम पूरे : डॉ अवनीन्द्र
कोविड से निपटने की मंगलवार को होगी मॉक ड्रिल
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो)विश्व के कई देशों में कोरोना के नए वैरियंट का संक्रमण बढ़ा है। इसके मद्देनजर जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोविड से लड़ने की तैयारी पखने के लिए आदेश दिए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने जन समुदाय से अपील की है कि जिस तरह से हम सभी ने मिलकर कोविड संक्रमण पर विजय प्राप्त की थी उसी प्रकार दो गज की दूरी मास्क है जरुरी को एक बार फिर अपने जीवन में अपनाना पड़ेगा l इसके साथ ही अपने हाथों को बार बार धोते रहें और कोरोना से बचने के लिए टीका जरूर लगवा लें l
सीएमओ ने बताया कि ज़िले में इस समय एक व्यक्ति कोरोना से ग्रसित है। उसको होम आइसोलेशन में रख उसकी मॉनिटरिंग की जा रही है l जिले कहीं पर भी आक्सीजन और बेड की कोई कमी नहीं है। सभी जगह पर्याप्त दवा का इंतजाम कर लिया गया है। अगर कुछ कमी है तो उसको जल्द ही पूरा कर लिया जाएगाl हालांकि मंगलवार को स्वास्थ्य व्यवस्था परखने के लिए मॉक ड्रिल भी किया जाएगा।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और कोरोना प्रबंधन के नोडल अधिकारी डॉ सर्वेश यादव का कहना है कि जिले में कोरोना से निपटने के लिए डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में 40 बेड आक्सीजन सहित, सीएचसी बरौन में 50 बेड आक्सीजन सहित, कमालगंज में 20 बेड आक्सीजन सहित, मोहम्दाबाद में 30 बेड आक्सीजन सहित, कायमगंज में 15 बेड आक्सीजन सहित, राजेपुर में 15 बेड आक्सीजन सहित, साथ ही मेजर कौशलेन्द्र सिंह में 100 बेड का बार्ड बना हुआ है इसमें 50 बेड में आक्सीजन की तैयारी की गई है।
डॉ सर्वेश ने बताया कि जिले की सीएचसी मेजर कौशलेन्द्र सिंह, मोहम्दाबाद, राजेपुर, कमालगंज, बरौन और डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट लगा हुआ है। अब किसी को भी आक्सीजन की कमी नहीं होगी। जिले में पर्याप्त दवा का भी इंतजाम कर लिया गया है। सभी चयनित सीएचसी पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। मॉक ड्रिल में कोरोना संक्रमित मरीज को अस्पताल में भर्ती से लेकर उपचार दिलाने की व्यवस्थाओं को परखा जाएगा।
डॉ सर्वेश यादव ने बताया कि सभी जगह पर पीकू वार्ड तैयार हैं। जिले में संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में 40 बेड का, सीएचसी बरौन में 12, कमालगंज में 12, मोहम्दाबाद में 12, फतेहगढ़ सीएचसी पर 12, राजेपुर में 12 और कायमगंज में 12 बेड का पीडियाट्रिक वार्ड बना हुआ है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने कहा कि जिले में 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग में अभी तक 1,51,012 बच्चों ने, 15 से 17 वर्ष के आयु वर्ग में 2,54,697 किशोर किशोरियों ने, 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग में 18,16,252 लोगों ने, 45 से 60 वर्ष के आयु वर्ग में 5,65,226 लोगों ने और 60 वर्ष से ऊपर 3,83,474 लोगों के टीका लग चुका है |
डॉ वर्मा ने बताया कि 16,12,216 लोगों ने पहली खुराक लगवाई है व 14,79,856 ऐसे लोग हैं, जिन्होंने दोनों खुराक ले ली हैं। वहीं 3,70,414 लोगों को एहतियाती डोज भी लगाई जा चुकी है।