फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) एफएसडीए द्वारा जिले में लगातार मिलावट खोरों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज एफएसडीए के अधिकारी विजेन्द्र कुमार,शैलेन्द्र रावत व अरुण कुमार मिश्रा ने छापेमारी कर 4 नमूने भरे।
जिसमें रेलवे रोड कायमगंज स्थित पवन अरोरा के प्रतिष्ठान से केक का एक नमूना भरा,गढ़ी कायमगंज स्थित शारिक मंसूरी के प्रतिष्ठान डायममण्ड बेकरी से रस्क डायमण्ड ब्राण्ड मूल पैक का एक नमूना भरा,कायमगंज के मतलूब मार्केट शिवाजी मूर्ति स्थित शाहवाज के प्रतिष्ठान से पेस्ट्री का नमूना भरा,कायमगंज के गढ़ी नूरखान स्थित अरमान मंसूरी के प्रतिष्ठान से मैदा का एक नमूना भरा।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …