कन्नौज : डिप्टी सीएम केशव ने सपा को बताया अपराधियो की समाप्तवादी पार्टी

अरुण शाक्य के परिजनों से मिलकर उन्हें सौपी 15 लाख की आर्थिक मदद

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) तालग्राम थाना के नरूइया गांव में बीते 14 दिसम्बर को भाजपा नेता व पूर्व प्रधान अरूण शाक्य को बंधक बनाकर पीट-पीटकर हत्या करने वाले मामले में अब राजनीति तेज हो  गई है। दो दिन पहले समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिला था। आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या मृतक के घर पहुंचे। यहाँ उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। साथ ही 15 लाख रुपए की चेक सौंपकर आर्थिक मदद की। जिसमें 10 लाख रुपए सरकार व पांच लाख रुपए जन प्रतिनिधियों की ओर आर्थिक मदद मुहैया कराई गई है।  मीडिया से बात करते हुए उप मुख्यमंत्री ने सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी बन गई है। स्वामी प्रसाद मौर्या को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि जो अपराधियों के साथ खड़े है वह परिजनों से मिलने के लिए आए, इस पर उन्हें सोचना चाहिए। डिप्टी सीएम ने कहा कि जिन्होंने हत्या की वह समाजवादी पार्टी के चिन्हित अपराधी थे। समाजवादी पार्टी का चरित्र है उस चरित्र का एक दृष्टांत 2004 का है। जब इसी जिले के भाजपा कार्यकर्ता नीरज मिश्रा की हत्या की घटना हुई थी और उसका दूसरा रूप आज यहां पर देखने सुनने को मिला है। 

 समाजवादी प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा कि  जो अपराधियों के साथ खड़े है उनके बारे में बहुत कुछ बोलना नहीं चाहता हूं।  ऐसे लोगों को शर्मिंदा होना चाहिए कि अपराधियों की पार्टी में रहकर ऐसे परिवार के बीच में आने का साहस किए है शायद उनको नैतिक रूप से शोभा नहीं देता है।  समाजवादी पार्टी अपराधियों की पार्टी है। वह अब समाप्तवादी पार्टी बन गई है।

तालग्राम थाना क्षेत्र के नरुइया गांव में 15 दिसम्बर की शाम भाजपा के सेक्टर प्रभारी व पूर्व प्रधान अरुण शाक्य की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप सपा समर्थित ग्राम प्रधान सरोजनी यादव समेत उनके पति व अन्य परिजनों पर लगाया गया। इस मामले 17 लोगो के खिलाफ एफआईआर हुई थी जिसमे से 6 लोगों को जेल भी भेजा चुका है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के नरुइया गांव आगमन से पहले ही समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया और मृतक अरुण शाक्य के परिजनों को 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता व उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की। ट्वीट के माध्यम से सपा ने यह भी स्पष्ट किया कि नरुइया गांव में ग्राम प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच आपसी रंजिश में झगड़ा हुआ था।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *