एसपी के साथ पैदल गश्त कर जीता आम जनता का भरोसा
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कानपुर परिक्षेत्र पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत कुमार ने थाना कोतवाली तिर्वा का वार्षिक निरीक्षण किया। जिसमें थाना कार्यालय के अभिलेख चेक किये गये तथा थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, आरक्षी बैरक एवं थाना परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई रखने एवं परिसर में उचित प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने, संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग करने, पुलिस को जनता से मृदुल व्यवहार करने, विवेचनाओं के निस्तारण तथा थाने पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को अपने-अपने बीट क्षेत्र मे अपराधियों की जानकारी रखने व उनसे सम्बन्धित बीट दर्ज कराने, शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा टॉप- 10 अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण एवं उन पर सतर्क निगरानी रखने तथा “मिशन शक्ति” अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान, स्वावलम्बन व आत्मनिर्भर बनने के लिये जागरूक करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।
शीतकालीन जनपद भ्रमण के दौरान पुलिस लाइन कन्नौज स्थित सभागार में जनप्रतिनिधियों व सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गयी जिसमें यातायात सुरक्षा को लेकर सीटबेल्ट / हेलमेट पहनने व शराब पीकर वाहन न चलाने, ट्रैक्टर ट्रॉली में रिफ्लेक्टर लगवाने व जगह जगह पर यातायात चिन्ह लगाने हेतु दिशा निर्देश दिये गये व पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया गया।
कोतवाली कन्नौज का औचक निरीक्षण भी किया गया जिसमें थाना कार्यालय के अभिलेख चेक किये गये तथा थाना कार्यालय, हवालात, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, आरक्षी बैरक एवं थाना परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई रखने, विवेचनाओं के निस्तारण तथा थाने पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को अपने-अपने बीट क्षेत्र मे अपराधियों की जानकारी रखने व उनसे सम्बन्धित बीट दर्ज कराने, शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा टॉप-10 अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण एवं उन पर सतर्क निगरानी रखने तथा “मिशन शक्ति” अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान, स्वावलम्बन व आत्मनिर्भर बनने के लिये जागरूक करने हेतु निर्देश दिए गए। कोतवाली कन्नौज क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह व पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करते हुये आमजनमानस से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।