फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) राशन कोटे का निरीक्षण करने निकले डीएम ने डीएसओ के साथ तीन राशन वितरक कोटेदारों की दुकानों पर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए।
आपको बतादें कि जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव के साथ ग्राम ढ़िलावल स्थित दीपमाला राशन वितरक व ग्राम निनौआ स्थित राशन वितरक श्रीमती किरन देवी व वीरेंद्र कुमार की दुकान का निरीक्षण किया। जहां डीएसओ ने डीएम की मौजूदगी में बाट की सहीं माप की। जिसके उपरांत जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव को सभी सरकारी राशन की दुकानों पर शासन द्वारा निर्धारित मानकों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी दुकानों पर राशन के पात्र लाभार्थियों का मास्टर रजिस्टर मोबाइल नंबर सहित बनवा कर रखा जाए, ताकि निरीक्षण के दौरान लाभार्थियों से फोन पर बात कर आसानी से वितरण का भौतिक सत्यापन किया जा सके।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …