डीएम के आश्वासन पर मां गए सपाई किन्तु दी 20 दिन की मोहलत
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले के उमर्दा कस्बे में बना काऊ मिल्क प्लांट पिछले 3 महीनों से बंद पड़ा है। समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्लांट पहुंच कर आज धरना दिया। सपाइयों ने प्लांट चालू कराने और किसानों का बकाया भुगतान कराने की मांग की। मांगों को मानने के लिए प्रशासन ने समय मांगा और धरना समाप्त करवा दिया।
सपा सरकार में काऊ मिल्क प्लांट की स्थापना कराई गई थी, लेकिन पिछले कुछ समय से प्लांट ठप पड़ा है। जिस कारण आसपास के सैकड़ों किसानों का भुगतान फंस गया। आउटसोर्सिंग कर्मियों के वेतन का भुगतान भी नहीं हो सका। जिस कारण वह लोग परेशान हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुवाई में नेता और कार्यकर्ता काऊ मिल्क प्लांट पहुंचे। प्लांट गेट पर ही दरी बिछाकर सपाइयों ने धरना शुरू कर दिया।
अफसरों ने उनसे काऊ मिल्क प्लांट चालू कराने के लिए 15 दिन का समय मांगा। जिसके बाद सपाइयों ने धरना समाप्त कर दिया। प्रदर्शन के दौरान सपा नेता नवाब सिंह यादव ने कहा कि सरकार को किसानों और नौजवानों की चिंता कतई नहीं है। सत्ता में बैठे लोग न तो किसानों का दर्द समझते हैं और न ही नौजवानों की परेशानियों से उन्हें कोई मतलब हैं। यही वजह है कि काऊ मिल्क प्लांट जैसे किसानों की आय से जुडे प्लांट बजट के अभाव में बंद हो गए।
नवाब सिंह यादव ने कहा कि जिलाधिकारी से उनकी बात हुई है। उन्होंने काऊ मिल्क प्लांट चालू कराने और बकाया भुगतान के लिए 15 दिनों का समय मांगा है। उनके आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया गया है। 20 दिन का समय भी दे दिया गया, लेकिन यदि 20 दिनों में प्लांट चालू न किया गया तो वह लोग तय समय के बाद फिर से धरना देंगे।