फिलहाल हर थाने में बनी है साइबर डेस्क, जागरूकता बेहद जरूरी
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में साइबर अपराध की शिकायतें दर्ज करने के लिए जल्द ही साइबर थाने का निर्माण होगा। इसके लिये जगह चिन्हित की जा चुकी है। साइबर थाने में ऑनलाइन ठगी और हैकर्स के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराईं जा सकेंगी।
अपने शीतकालीन निरीक्षण दौरे पर आए कानपुर जोन के आईजी प्रशांत कुमार ने कहा कि इन दिनों ऑनलाइन ठगी और हैकर्स से सम्बंधित मामलों में काफी इजाफा हुआ है। इसके निदान के लिए फिलहाल हर थाने में साइबर डेस्क बनाई गई है। जिसमें दो प्रकार की कार्यवाहियां की जा रही हैं। पहली कार्यवाही जागरूकता की कराई जा रही है और दूसरी केस दर्ज करने की ।
आईजी प्रशांत कुमार ने कहा कि साइबर क्राइम एक ऐसा क्राइम है जो प्रतिदिन बदलता रहता है। उसके तरीकों में नए-नए बदलाव होते रहते हैं। ऐसे में जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे, तब तक क्राइम पर अंकुश लगाना मुश्किल होगा। ऑनलाइन ठगी की पुरानी पद्धति से जब तक लोग परिचित हो पाते हैं, तब तक नई पद्वति सामने आने लगती है।
उन्होंने कहा कि आजकल व्हाट्सएप पर वीडीओ कॉल के जरिए ठगी की जा रही है। वीडीओ कॉल रिसीव करने पर साइबर ठग अश्लील वीडीओ बना लेते हैं और फिर धमका कर या ब्लैकमेल कर के पैसा कमाते हैं और लोग बदनामी के डर से पैसा दे भी देते हैं। इसके अलावा फेसबुक या दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म से लोगों की फोटो लेकर उसके साथ खिलवाड़ करते हैं। और फिर बदनामी का भय दिखा कर पैसा ले लेते हैं।
कन्नौज दौरे पर आए आईजी प्रशांत कुमार ने कहा कि साइबर क्राइम के मामलों में बढोत्तरी को देखते हुए यूपी सरकार ने हर जिले में साइबर थाना बनाने का निर्देश दिया है। जिसके क्रम में कन्नौज में भी साइबर थाने का निर्माण किया जाना है। यहां जगह चिन्हित कर ली गई है। शासन ने अनुमति मिलते ही थाने का निर्माण कराया जाएगा। ताकि साइबर क्राइम पर अंकुश लगाया जा सके।