कन्नौज : अलीनगर में खेल मैदान और स्कूल भूमि कब्जा मुक्त कराई गई

पांच करोड़ की भूमि पर था अवैध कब्जा, सुरक्षित भूमि पर पैदा आलू भी लिया कब्जे में

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जॉइंट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी सदर ने सभी राजस्व कर्मियों को निर्देशित किया है कि ग्रामवार सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों की सूचना तत्काल उपलब्ध कराकर अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करे।

उपजिलाधिकारी के साथ नायब तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह ने ग्राम गांगेमऊ व ग्राम अलीनगर में सार्वजनिक (सरकारी) संपत्ति/भूमि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सरकारी भूमि पर अवैध रूप से किए गए अधिक्रमण को हटवा कर कब्जा मुक्त कराया गया। ग्राम अलीनगर की गाटा संख्या 471 व गाटा संख्या 391 व 393  जो अभिलेखों में खेल मैदान व स्कूल फॉर्म के नाम पर दर्ज़, है पर कुलदीप सिंह पुत्र मानसिंह द्वारा किए गए अवैध कब्जे को खाली कराकर कब्जा मुक्त कराया गया । इस लगभग 5 बीघा भूमि का बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ रुपए है।

 इसके अतिरिक्त ग्राम गांगेमऊ की गाटा संख्या 684 व 685 जो कि अभिलेख में सरकारी सुरक्षित श्रेणी की भूमि है, पर सुनील सिंह पुत्र श्याम बाबू निवासी गांगेमऊ द्वारा अवैध रूप से बोई गई आलू की फसल को कब्जे में लेकर उसे ग्राम सभा के सुपुर्द किया गया।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर, नायब तहसीलदार एवम् क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक व लेखपाल तथा राजस्व टीम उपस्थित रही।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *