सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उन्नयन योजना पर हुई चर्चा
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय विकास भवन, कन्नौज में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय खाद्य उद्योग मेला का आयोजन किया गया। मेले में डी०आर०पी० शिवम् त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आने वाले उद्यमियों की समस्याओं व उनके निराकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि योजना के अन्तर्गत किसी प्रकार का खाद्य प्रसंस्करण से सम्बन्धित उद्योग लगाने पर लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम् रू0 10 लाख तक अनुदान देय है। योजना केडिट लिंक है। लाभार्थी द्वारा डी०आर०पी० के माध्यम से पी०एम० एफ०एम०ई० पोर्टल पर 7 ऑन लाइन आवेदन मौके पर किये गये। योजना में नई इकाईयों की स्थापना के साथ ही पूर्व में स्थापित इकाईयों के उच्चीकरण पर भी अनुदान उपलब्ध है। मेला में खाद्य प्रसंस्करण राजकीय फल संरक्षण केन्द्र कन्नौज के सहायक प्रभारी श्री कृष्ण कुमार सिंह ने विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार मौसमी सब्जियों और फलों को अधिक समय तक संरक्षित किया जा सकता है तथा उद्यमी इसका प्रयोग कर अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें बैंक प्रतिनिधि अमितोष श्रीवास्तव (एच०डी०एफ०सी०) ने ऋण सम्बन्धित समस्त जानकारी व सुझाव दिये