डेढ़ वर्ष परेशान रही दूसरे अस्पताल में आपरेशन कर निकाला गया
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) नगर के एक हॉस्पिटल में प्रसूता का आपरेशन करते वक्त डॉक्टर ने पेट में ही तौलिया छोड़ दिया। आपरेशन के बाद से लगातार महिला पेट दर्द से परेशान रही। अस्पताल में दिखाने पर अल्ट्रासाउंड कराने को कहा गया। गैस की समस्या बताकर मरीज को टरकाया जाता रहा। समस्या जब ज्यादा बढ़ी तो परिजनों ने महिला का डेढ़ वर्ष बाद दूसरे अस्पताल में दोबारा आपरेशन कराया। पेट में तौलिया निकलने पर परिजन भौचक्के रह गए। मामले को लेकर परिजनों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के अहमदपुर रौनी गांव निवासी हाशिम अली की पत्नी सूबी फातिमा प्रसव पीड़ा से परेशान हुई, तो परिजन उसे लेकर कन्नौज के पाल चौराहे के निकट एक निजी हॉस्पिटल में ले गए। जहां 30 मार्च 2021 को सूबी का आपरेशन किया गया। इस दौरान उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया। आपरेशन के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। कुछ समय बाद ही उन्हें पेट में दर्द महसूस होने लगा । सबी फातिमा को लेकर उनके पति हाशिम अली उसी
अस्पताल में पहुंचे और डॉक्टर को समस्या बताई | डॉक्टर ने गैस की समस्या होने की बात कहते हुए दवाई दे दी और यह कहते हुए घर भेज दिया। दवाई खाने के बाद आराम मिल जाएगी। फिर भी जब दर्द से आराम नहीं मिला तो उन्होंने लगातार कई बार उसी अस्पताल में महिला को दिखाया, लेकिन हर बार दवाई देकर उन्हें टरका दिया गया।
दर्द खत्म न होने पर हाशिम अली ने अपनी पत्नी को पाल चौराहा स्थित दूसरे अस्पताल में दिखाया तो उन्होंने अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दे दी। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के आधार पर महिला का दूसरी बार 28 दिसम्बर 2022 को आपरेशन कराया गया। आपरेशन के दौरान पेट से तौलिया निकला। तौलिया देख कर परिजन भौचक्के रह गए।
फातिमा के पति हाशिम अली ने बताया कि जब दोबारा आपरेशन कराने पर उनकी पत्नी के पेट तौलिया निकला तो उन्होंने पहले वाले अस्पताल संचालक से मामले की शिकायत की, लेकिन बात सुनने की वजाय उन्होंने धमकी देकर लौटा दिया। जिसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस को अस्पताल संचालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कराने की बात कह रही है।