फर्रुखाबाद l (आवाज न्यूज ब्यूरो) सिविल अस्पताल लिंजीगंज में शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ एएनएम अंजना सागर और एनसीडी के डॉ ऋषिनाथ गुप्ता ने बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाकर किया | उन्होंने आह्वान किया कि सभी लोग अपने नौ माह से पांच साल के बच्चों को विटामिन ए की दवा जरूर पिलाएं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने कहा कि कोरोना काल से लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता के प्रति जागरूकता बढ़ी है। बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। बच्चों को पौष्टिक आहार के साथ-साथ विटामिन ए की खुराक लेना अति महत्वपूर्ण है। नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और कुपोषण में भी कमी आती है। बच्चों में विटामिन ए की कमी से वह बीमार हो सकते हैं। आँखों की रोशनी कमजोर पड़ सकती है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जनपद में नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को प्रत्येक बुधवार व शनिवार को नियमित टीकाकरण के साथ विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी । यह अभियान एक माह तक चलाया जाएगा lविटामिन ए की खुराक देने के लिए हर बच्चे के लिए अलग डिस्पोजेबल चम्मच का प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्चों में विटामिन ए की कमी को दूर करना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हैl उन्होंने बताया कि अभियान के तहत नौ माह से पांच वर्ष तक के लगभग 2,51,324 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जायेगी, जिसमें से नौ से 12 माह के 27,826, एक वर्ष से दो वर्ष के 52,428 बच्चे और दो वर्ष से पांच वर्ष के लगभग 1,71,070 बच्चों को विटामिन ए की खुराक से आच्छादित किया जायेगा |
सिविल अस्पताल लिंजीगंज के चिकित्साधिकारी डॉ ऋषिनाथ ने कहा कि विटामिन ए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद आवश्यक है। इसकी महत्ता को देखते हुए यह अभियान छह माह के अंतराल पर चलाया जाता है ताकि कोई बच्चा विटामिन ए की कमी से बीमार न रहे। इस दौरान डॉ अंशुल चतुर्वेदी, बीएमसी सादिया आदि लोग मौजूद रहे l