फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) फर्रुखाबाद साहित्यिक,सांस्कृतिक संस्था अभिव्यंजना के नववर्ष मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था प्रमुख डॉक्टर रजनी सरीन ने सभी से संवेदनशील,धैर्यवान,परोपकारी बनने की अपील की।
रविवार को संस्था प्रमुख डॉक्टर राजनी सरीन के लोहाइ रोड स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम को नववर्ष मिलन के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम में संस्था प्रमुख डॉक्टर रजनी कहा कि हमारे नगर का इतिहास बेहद पुराना है, यह भूमि ऋषि मुनियों की तपो भूमि रही है, साहित्य,कला और संस्कृति का इसमें समावेश रहा है। आज बढ़ती जन संख्या पर ध्यान देने की
की जरूरत है, उन्होंने आम जन और लेखकों से इसके चिंतन पर ध्यान को कहा । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ व्यापारी नेता अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने साहित्य क्षेत्र में किये गये कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में अनिल प्रताप सिंह, ब्रज किशोर सिंह आदि ने विचार रखे। निमिष टंडन,वैभव सोमवंशी,डॉक्टर राजेश हजेला,उपकार मणि
ने नये साल पर पंक्तियाँ प्रस्तुत पढ़ीं। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक भूपेंद्र प्र प्रताप सिंह ने उन्होंने कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की । इस अवसर पर अनिल प्रताप,संजय गर्ग, अशोक मिश्रा, सुरेंद्र पाण्डेय अरविंद दीक्षित दिलीप कश्यप उदयपाल बाथम,प्रभात सुजीत,चंदन,राहुल आदि लोग मौजूद रहे।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …