बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पीड़ितों की सहायता के लिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने हेतु चलाया जा रहा आईजीआरएस पोर्टल मुख्यमंत्री कार्यालय से संचालित है। आईजीआरएस पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करते हुए एसपी कुँवर अनुपम सिंह के नेतृत्व में जनपद कन्नौज पुलिस ने प्रदेश में सातवा स्थान प्राप्त किया है। पीड़ितों की समस्याओं का त्वरित एवं पारदर्शी ढंग से निराकरण करना इस पोर्टल की सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही यह भी आवश्यक है कि पीड़ितों की समस्या का समाधान स्थानीय स्तर पर स्थानीय थाने द्वारा कर दिया जाए ताकि आवेदकों को विभिन्न कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े। आईजीआरएस सेक्शन को सराहनीय कार्य हेतु ₹5000 के पुरस्कार हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया।
इसके साथ यह भी उल्लेखनीय है कि जनपद के थाना ठठिया व थाना तालग्राम को उत्तर प्रदेश में आईजीआरएस की रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। आईजीआरएस के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज डॉ0 अरविंद कुमार, आईजीआरएस प्रभारी नसरुद्दीन खान,ऑपरेटर मुख्य आरक्षी पवन सिंह व आरक्षी अखिलेश प्रताप सिंह व थानों के आईजीआरएस कर्मियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की गयी तथा भविष्य में भी इसी तरह कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया ।