कन्नौज : स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक से गैरहाज़िर सात सचिव और एक जिला समन्वयक का वेतन रोका

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यरो) स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण समिति की बैठक में अनुपस्थित 7 सचिवों  का 1 दिन का तथा  जिला कन्सलटेन्ट का एक माह का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए गए है।। अब प्रत्येक शुक्रवार को साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी। निर्माण कार्यों में व्यक्तिगत रूचि लेते हुये जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करायें जाएं। लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नही होगी।

यह निर्देश जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेस-2 के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में शासन द्वारा चिन्हित 5 हजार से अधिक आबादी वाली 49 ग्राम पंचायतों के 52 राजस्व ग्रामों में ठोस एंव तरल अपशिष्ट प्रबंधन के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्य एंव भुगतान की पीपीटी के माध्यम से समीक्षा करते हुये बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होनें कहा कि ग्राम प्रधान व सचिव अपने-अपने कार्य दायित्वों को समझे और बेहतर से बेहतर अपनी ग्राम पंचायत का विकास करें। 

जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि 49 ग्राम पंचायतों में ठोस एंव तरल अपशिष्ट प्रबंधन के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्याें की नियमित भ्रमण किया जाये एव मूल्यांकन और कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित बैठक में कार्य की प्रगति के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। उन्होनें नाली निर्माण कार्यों की समीक्षा कर सचिवों को निर्देश देते हुये कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि गंगा/तालाबों में स्वच्छ पानी ही जाये। इस हेतु चेम्बर का निर्माण भी किया जाना आवश्यक है। 

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने 49 ग्राम पंचायतों एंव गंगा के किनारे की 20 ग्राम पंचायतों में अनुपस्थित पाये गये सचिवों का एक दिवस का वेतन आहरित न किये जाने के निर्देश दिये इनमे बन्नाम सिंह, सचिव, मिधौली विकास खण्ड छिबरामऊ, कौशलेन्द्र सिंह, सचिव, असालताबाद विकास खण्ड छिबरामऊ, रजनीकान्त, सचिव नौली, विकास खण्ड छिबरामऊ,  विपिन दुबे, सचिव, बनगवां विकास खण्ड हसेरन, सूरज पटेल, सचिव मढ़पुरा विकास खण्ड हसेरन, गौरी शंकर, सचिव, विकास खण्ड हसेरन, सहित अनिल कुमार जिला कन्सलटेन्ट स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण का माह जनवरी 2023 का मानदेय अग्रिम आदेशों तक रोक दिया गया है। बैठक के दौरान ब्रिजेन्द्र सिंह, सचिव, पनगवां विकास खण्ड तालग्राम को एक सप्ताह के अन्दर निर्माणाधीन कार्याें की शीघ्र अतिशीघ्र प्रगति कराने के निर्देश दिये गए, लापरवाही की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0 सिंह, डिप्टी कलेक्टर गरिमा सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी जितेन्द्र कुमार मिश्रा, सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी एंव ग्राम प्रधान व सचिव उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *