कन्नौज : यातायात नियमों का शतप्रतिशत कड़ाई से पालन करें : डीएम

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यरो) आज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने  सड़क सुरक्षा के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर ग्राउंड से सुरक्षित यातायात के दृष्टिगत जन जागरूकता अभियान का शुभारम्भ करते हुए हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया |

जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात संबंधी समस्त नियमों का पालन कर होने वाली दुघर्टना से स्वयं तो सुरक्षित रहेंगे ही और दूसरों को भी सुरक्षित रखेंगे| उन्होंने कहा कि नव युवक 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर ही वाहन को ड्राइव करेंगे और वाहन चालक हेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करेंगे | बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त किये किसी वाहन का संचालन नहीं करेंगे|उन्होंने कहा कि खतरनाक ढंग से वाहन का संचालन नहीं करेंगे और वयस्क होने के पश्चात वाहन चलाते समय पैदल एवं साइकिल यात्रियों को सम्मान प्रदान करेंगे| उन्होंने कहा कि किसी भी नशे की स्थिति में वाहन का संचालन नहीं करेंगे और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे| उन्होंने कहा कि वाहनों पर स्टंट आदि नहीं करेंगे और तेज गति से वाहन नहीं चलाएंगे|

जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सुरक्षित यातायात का संकल्प दिलाते हुए समस्त जनपदवासियों से अपील किया है कि यातायात नियमों के पालन की न केवल शपथ लें बल्कि उसका पालन भी हर हाल में सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान और सुरक्षित यातायात के अंतर्गत रैंकिंग में जनपद कन्नौज का काफी सुधार हुआ है, हम सबलोग इस अभियान को और आगे ले जाएंगे, अपने जनपद को होने वाली दुर्घटनाओं से मुक्त बनाएंगे| 

जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों के छात्र/छात्राओ, अधिकारियों  एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को सुरक्षित यातायात का संकल्प एवं यातायात नियमों का पालन करने सम्बंधी शपथ दिलाई।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह,अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार, एआरटीओ प्रशासन इज्या तिवारी, एआरटीओ एनफोर्समेंट रामबाबू, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र बाबू सहित अधिकारीगण/कर्मचारीगण, शिक्षक, छात्र/छात्राए आदि उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *