फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) अमृतपुर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर जरुतमंदो को कंबल वितरित किये। जहां मौके पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा भी मौजूद रहे।
आपको बतादें कि आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अमृतपुर तहसील सभागार में किया गया। जिसकी जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने की। इस मौके पर डीएम ने आए 96 प्रार्थना पत्र आये। जिसमें वाली पट्टी नि0 जगदीप शुक्ला ने चक मार्ग पर मिट्टी डालने,मदन पाल ने शौचालय,धनीराम निवासी अमैयपुर आवास को लेकर,दिनेश निवासी नगला हुसा ने आवारा गौवंश को लेकर,देवी निवासी जटपुरा ने दाखिल खारिज,महेंद्र सिंह निवासी अमृतपुर ने मुद्रा लोन में रिश्वत को लेकर, विश्वनाथ निवासी बिरसिंहपुर ने तालाब पर ग्रामीणों के कब्जा सहित 96 शिकायतें आई। जिसमें जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने पांच को मौके पर ही न्याय दिलाया। और छूटी शिकातयों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को 8 दिन के अंदर कराकर अवगत कराने के निर्देश दिये। जिसके उपरांत डीएम-एसपी ने जरुरतमंदों के कंबल वितरित किये। जिससे जरुरतमंदो के चेहरे खिल उठे।
इस अवसर पर उप जिला अधिकारी पदम सिंह, तहसीलदार संतोष कुशवाहा,नायब तहसीलदार रविंद्र पाल, बीएसए लालजी यादव, राजेपुर डीपीओ संजय सचान, वीडियो कौशल गुप्ता,एडीओ अजीत पाठक आदि आलाधिकारी मौजूद रहे।