बच्चों को मीजल्स-रूबेला से बचाने के लिए सोमवार से शुरू होगा विशेष टीकाकरण पखवाड़ा

बच्चों को मीजल्स-रूबेला से बचाने के लिए सोमवार से शुरू होगा विशेष टीकाकरण पखवाड़ा

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए नियमित टीकाकरण अत्यंत प्रभावी होता है इसी क्रम में खसरा और रूबेला (एमआर) से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण पखवाड़ा तीन चरणों में चलाया जाएगा यह कहना है जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा का।
डीआईओ ने बताया कि 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को विशेष टीकाकरण अभियान के तहत पहला चरण 9 जनवरी से 20 जनवरी तक और दूसरा चरण 13 फरवरी से 24 फरवरी तक, तीसरा चरण 13 मार्च से 24 मार्च तक संपन्न होगा।

मीजल्स-रूबेला क्या है?

डीआईओ ने बताया कि मीजल्स रूबेला रोग संक्रामक वायरस के कारण होने वाला एक संक्रमण रोग है। इसे ‘जर्मन खसरा’ भी कहा जाता है। यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बड़ी आसानी से फैल सकता है। खसरा होने पर इसमें पूरे शरीर पर लाल चकत्ते उभर आते हैं। खसरा होने पर यह लाल दाने शरूआत में सिर पर होते हैं और फिर धीरे-धीरे पूरे शरीर पर फैल जाते हैं दानों में खुजली और जलन होती है व बच्चे को तेज बुखार आता है।

टीकाकरण ही बचाव है

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि खसरा से बचने के लिए टीकाकरण करवाने पर बच्चे को संक्रामक बीमारी का खतरा बहुत कम हो जाता है और बच्चा खसरे से असहज दाने,तेज बुखार और बीमारी व संक्रमण से सुरक्षित हो जाता है।इसीलिए इस बीमारी से बचने के लिए बच्चों का टीकाकरण अवश्य करवाएं क्योंकि टीकाकरण ही बचाव है।

डीआईओ ने बताया कि जनपद के सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 5 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों का निर्धारित प्रारूप पर हेडकाउंट सर्वे आशाओं द्वारा किया गया जिसको ई- कवच पोर्टल पर अपडेट किया जा रहा है । खसरा से बचाव के लिए मीजल्स रूबेला (एमआर )विशेष टीकाकरण अभियान के तहत माइक्रोप्लान तैयार कर विशेष सत्रों में टीकाकरण किया जाएगा और हाई रिस्क एरिया,मलिन बस्तियों और नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों को भी माइक्रो प्लान में शामिल कर लक्षित लाभार्थियों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा।
डीआईओ ने बताया कि जनपद में 9 जनवरी से शुरू होने वाले विशेष टीकाकरण पखवाड़े के तहत चलाए जाने वाले तीन चरणों में मीजल्स- रूबेला टीकाकरण को शत् प्रतिशत पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा।
यूएनडीपी से वीसीसीएम मानव शर्मा ने बताया कि इन तीन चरणों में लगभग 6200 बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा जिसके लिए जिले में 822 सत्र लगाए जाएंगे l सीएचसी बरौन के अंतर्गत 77 टीकाकरण सत्र, शमसाबाद में 168,कायमगंज में 143, कमालगंज में 64, मोहम्दाबाद में 67, नबाबगंज में 63, राजेपुर में 84 और शहरी क्षेत्र में 156 सत्र लगाकर लक्ष्य पूरा किया जाएगा l

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *