सर्दी के सितम को देखते हुए 14 जनवरी तक बंद रहेंगे कक्षा 8 तक के स्कूल

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में सर्दी के सितम को देखते हुए राजधानी के कक्षा 1 से 8 तक के सभी बोर्डों के स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। इस बाबत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने आदेश जारी किया है। वहीं, कक्षा 9 से 12 तक स्कूलों में सोमवार से सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पढ़ाई होगी।
राजधानी के जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि अत्यधिक ठंड को देखते हुए कक्षा 9 से 12 तक सभी बोर्डों के सभी विद्यालयों में 14 जनवरी तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिक्षण कार्य कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं, इंटरमीडिएट कॉलेज से संबंद्ध प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल कक्षाएं इस दौरान संचालित नहीं होंगी। यदि कोई विद्यालय आदेश का उल्लंघन करेगा तो कार्रवाई होगी।
ऑनलाइन होगी पढ़ाई
लखनऊ के कई प्राइवेट स्कूलों ने शीतलहर के मद्देनजर ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन जारी है। सीएमएस के प्रवक्ता ऋषि खन्ना ने बताया कि शीतलहर में स्कूल में अवकाश के चलते बच्चों की ऑनलाइन क्लास संचालित की जा रही है। जिन बच्चों का स्कूल खोलने का आदेश हुआ है, वह स्कूल आकर पढ़ाई करेंगे। बाकी बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा। वहीं, वरदान इंटरनेशन की प्रधानाचार्या ऋचा खन्ना ने बताया कि स्कूल में ऑनलाइन टीचिंग का स्टडी मैटेरियल तैयार है। यदि शीतलहर के कारण अवकाश 14 जनवरी के बाद भी जारी रहा तो ऑनलाइन क्लासेज संचालित की जाएंगी।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *