बृजेश चतुर्वेदी
तालग्राम |(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में संचालित प्रदेश की चौथी विधि विज्ञान प्रयोगशाला के लिए शासन से मिले बजट से अधिक बिजली विभाग का स्टीमेट होने के कारण सात माह से उसे कनेक्शन का इंतजार है। कार्यदाई संस्था के अस्थाई कनेक्शन से बिजली का उपयोग किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश निर्माण निगम ने शासन से अतिरिक्त बजट की मांग की है। बिजली कनेक्शन लाइन के लिए 1.10 करोड़ रुपये का बजट मिला, जबकि 67 लाख की और आवश्यकता है।
उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के अधिकारियों की ओर से फोरेंसिक लैब के लिए बिजली कनेक्शन का आवेदन सात माह पहले किया गया। इसके लिए शासन से 1.10 करोड रुपये का बजट मिला है।
बिजली विभाग की तरफ से कनेक्शन और फोरेंसिक बिजली लाइन के लिए 1.77 करोड़ रुपये का स्टीमेट बनाया गया है। कम बजट उपलब्ध होने के कारण एक जून 2022 से संचालित फोरेंसिक लैब को कनेक्शन नही मिल सका है। यूपी निर्माण निगम की ओर से लैब निर्माण की जिम्मेदारी कोम्ट कंपनी की दी गई है। अब कार्यदाई संस्था के अस्थाई कनेक्शन से बिजली उपयोग कर जांचें की जा रही है।
फोरेंसिक लैब के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. अनिल प्रकाश यादव ने बताया अभी कनेक्शन नहीं हुआ है। कार्यदाई संस्था कोम्ट के प्रोजेक्टर मैनेजर दिवाकर शर्मा का कहना है कि निर्माण के लिएबिजली का अस्थाई कनेक्शन है। इसी से कार्य चल रहा है। उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के सहायक अभियंता राम किशोर का कहना है। कि शासन से और बजट की मांग की गई है। बजट मिलते ही कनेक्शन प्रकिया पूर्ण की जाएगी। एसडीओ अनुभव श्रीवास्तव का कहना है कि कनेक्शन के लिए स्टीमेंट बना गया है। बजट जमा होते ही अलग से लाइन खींच कर कनेक्शन दिया जाएगा।