फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज ट्रक व रोडवेज की जोरदार भिडंत हो गई। जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 6 गंभीर रुप से घायल हो गये। सूचना मिलते ही डीएम,एसपी आवास विकास स्थित डा0 राममनोहर लोहिया पहुंचे जहां गंभीरों से वार्ता कर हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया।
आपकों बतादेें कि रविवार को सुबह साहिबाबाद डिपो की बस फर्रुखाबाद से कायमगंज की तरफ जा रही थी तभी मंझना की ओर से आ रहे ट्रक की नवाबगंज मंझना मार्ग पर आमने-सामने की जोरदार भिंडत हो गई। जिसमें ट्रक चालक गोविन्द पुत्र बबलू सिंह निवासी घरा कल्यानपुर व रोडबेज चालक लखन कुमार शर्मा पुत्र बसंत लाल शर्मा निवासी महमदपुर जमालपुर दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं रोड़बेज में सबार कन्डकटर अजय कुमार पुत्र दयाराम निवासी बिल्सड जहानगंज के साथ ही सबारी भाजपा नेता अमित कुमार की 43 वर्षीय पत्नी नीलम व 17 वर्षीय पुत्र अर्पित निवासी शिवनगर फर्रुखाबाद, अखलेश पुत्र मन्नी सिंह, 24 वर्षीय निशि दीक्षित पुत्र अखिलेश दीक्षित निवासी तलैया लेंन फतेहगढ़ व ट्रक में सबार व्यापारी 40 वर्षीय राकेश पुत्र सियाराम, घायल हो गये। उन्हें गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूचना मिलने ही जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार आदि लोहिया अस्पताल पंहुच गये। जहां घायलों से वार्ता कर उनका हालचाल जाना और हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …