कन्नौज : घने कोहरे में खड़े ट्रक से टकराकर यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त, 3 यात्रियों को मौत

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रविवार को देर रात ठठिया थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव के पास घना कोहरा होने की वजह से खराब खड़े ट्रक में पीछे से टकराकर एक यात्री बस नीचे गिर गई। घटना में 11 वर्षीय बालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि, करीब 17 यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व यूपीडा की टीम ने छह गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया।  बस दिल्ली से लखनऊ जा रही थी। सूचना मिलते ही आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एक प्राइवेट स्लीपर बस दिल्ली से यात्रियों को लेकर लखनऊ जा रही थी। बस जैसे ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर ठठिया थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव के पास 208 किलोमीटर पर पहुंची, तभी घना कोहरा होने की वजह से एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में बस पीछे से टकरा गई। इससे बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे से नीचे गिर गई। बस गिरते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

हादसे में रायबरेली जनपद के कृष्णानगर निवासी अनीता बाजपेई (50), संजना (25) और देवांश (11) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 17 सवारियां घायल हो गईं। हादसे की सूचना मिलते ही ठठिया पुलिस व यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने आनन फानन बचाव कार्य करते हुए घायलों को बस से बाहर निकाला। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बागपत जनपद के चांदीनगर थाना क्षेत्र के भगौत निवासी प्रदीप कुमार (36), मध्यप्रदेश के मनाली निवासी अभिषेक (28), मऊ के चांदपुर निवासी सलीम (25), रायबरेली के कृष्णा नगर निवासी दीपा (26), शिवी (2) व शिवांक (2) को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

हादसे की सूचना मिलते ही एसपी कुंवर अनुपम सिंह, एएसपी डॉ. अरविंद कुमार सहित अन्य आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. घटना के बाद सवारियों को दूसरे वाहन से रवाना किया गया।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *