कासगंज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले के ग्रामीण आंचल में जन्म लेने वाले अंशुमान यादव जिले का गौरव हैं। पुलिस के कैरियर में लगातार उपलब्धियां अर्जित कर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित अंशुमान यादव मूल रूप से कासगंज जनपद के जखेरा गांव में रहने वाले है। वर्ष 1973 में कृषक परिवार डा. राम सिंह के घर जन्म लिया। जूनियर हाईस्कूल तक की शिक्षा समीपवर्ती गांव सिरौली के विद्यालय से ली। इसके बाद वे सैनिक स्कूल लखनऊ में शिक्षा के लिए चले गए। शिक्षा के दौरान भी अंशुमान यादव हमेशा अव्वल रहते थे। अंशुमान मध्यप्रदेश कैडर केे 1998 बैच के आईपीएस हैं। मध्यप्रदेश से केंद्र की प्रति नियुक्ति पर वह वर्ष 2008 में एसपीजी में तैनाती मिली और वे बतौर एआईजी प्रधानमंत्री कार्यालय की सुरक्षा में रहे। इसके बाद 2010 में वे नेशनल पुलिस मिशन डिवीजन में रहते हुए कम्यूनिटी पुलिसिंग, स्टूडेंट पुलिस कैरियर और अपराध की विवेचना में फोरेंसिक साइंस का दखल बढ़ाने एवं सुरक्षा एजेंसियों को पारंगत बनाने की दिशा में प्रोजेक्ट तैयार कर उन्हें कार्यरूप दे रहे हैं। अमर उजाला से बातचीत में उन्होंने बताया कि न्यायालय के माध्यम से कैसे अपराधियों को सजा मिले इस प्रोजेक्ट पर भी कार्य किया जा रहा है। गृह मंत्रालय द्वारा उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक के चयन के लिए सूचित किया गया है।
आईपीएस अंशुमान यादव की उपलब्धियां
एमपी के रतलाम में तैनाती के दौरान ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई और हाइवे पर रोड होल्डर करने वाले गैंगों पर नियंत्रण
एमपी के शिवपुरी में 30 हजार के ईनामी डकैत को दबोचा
एमपी के देवांश में बाढ़ में 100 लोगों के बह जाने के बाद आक्रोश की स्थिति को नियंत्रण करने के लिए विशेष तैनाती की गई।
इंदौर के एसपी के रूप में प्रतिबंधित संगठन सिमी के साथ सात साजिश कर्ताओं को दबोचा। इस कार्य के लिए मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने .32 बोर का रिवाल्वर देकर सम्मानित किया।
आज तक वे जज्बे के साथ तमाम ऊंचाईयों को छू रहे हैं। उनकी उपलब्धि को लेकर जिले के लोगों में हर्ष है।वरिष्ठ IPS श्री अंशुमान यादव आई जी (IG),सीआरपीएफ (CRPF) को गृह मंत्रालय द्वारा प्रमोशन कर ADG (अपर पुलिस महानिदेशक ) बनाये जाने पर पटियाली विधानसभा के प्रत्येक नागरिक की तरफ से बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाये