फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एफएसडीए एंव एफएसएसआई का सयुंक्त सर्विलांस अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत आज कुल 21 नमूने लिये गये।
आपको बतादें कि एफएसडीए एंव एफएसएसआई का सयुंक्त सर्विलांस अभियान अंतर्गत पूरे यूपी में 14 हजार सर्विलांस नमनों का टारगेट है जिसमें फर्रुखाबाद से दूध,खोया,पनीर,घी,दालें,मसाले,कत्था,चाय,कॉफी,कचरी,नमकीन,पान मसाला,शहद, आदि पदार्थाे से कुल 145 सर्विलांस नमने लिये जाने है जिसमें आज अधिकारी विजेन्द्र कुमार,शैलेन्द्र रावत,अरुण कुमार मिश्रा,आशीष वर्मा ने घी के फुटकर खुला दुकानों से 4,थोक दुकानों से 3,पैक्ड घी के 2 नमूने लिये। जिसके बाद आयोडाइज्ड नमक के फुटकर दुकानों से 3,थोक दुकानों से 2, नमूने लिये। अंतिम में कॉफी चाय के फुटकर दुकानों एंव थोक दुकानों से 3 – 3 नमूनों सहित कुल 21 संर्विलांस नमूने लिये गये।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …