कन्नौज : श्रमिक गोल्डन कार्ड की खराब प्रगति पर डीएम ने दी चेतावनी

गोवंश सहभागिता योजना को और अधिक क्रियाशील बनाने के भी निर्देश

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में विकास एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा श्रमिक गोल्डन कार्ड बनवाने में रुचि न दिखाने पर गंभीर आपत्ति जताई और चेतावनी दी कि अपेक्षित सुधार नही होने पर उनके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। उन्होंने कहा है कि हमारा मानव संसाधन जितना अच्छा होगा उतना ही अच्छा हमारा विकास होगा। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री निराश्रित / बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना के अंतर्गत पशुपालक किसानों को गौवंश सुपुर्द किये जायें, ताकि उनकी आय में बढ़ोतरी हो सके।  मुख्यमंत्री निराश्रित / बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना का भुगतान समय से हो।  सभी ग्राम पंचायतों में एक- एक गौशाला का निर्माण कराया जाए। गौशाला में गौवंशो को ठंड से बचाव हेतु पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। गौशाला में गवंशो को चारा, पानी आदि की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए।

श्री शुक्ल ने कहा है कि आशा बहुओं को टैबलेट उपलब्ध कराया गया है।  आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में सहयोग लिया जाए। उन्होंने श्रमिको का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये जाने के सम्बंध में श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा रुचि न लिए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि कार्य आचरण में सुधार नहीं आया तो कार्यवाही हेतु संस्तुति कर दी जाएगी। उन्होंने कहा है कि पांच उपकेंद्र क्रियाशील होना बाकी है। स्वास्थ्य विभाग यथाशीघ्र उक्त उपकेंद्रों को क्रियाशील कराए। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालय में क्या कार्य होना है उसका विवरण तैयार कर लिया जाए। उन्होंने प्रधान मंत्री एवं मुख्य मंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण की गहनता से समीक्षा की। जिलाधिकारी ने वृद्वा पेंशन योजना एवं निराश्रित महिला पेंशन योजना तथा दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन आधार प्रमाणीकरण के कार्य मे गति लाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने अधूरे निर्माण कार्यों एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यो को तीव्र गति से कराने को कहा है। उन्होंने कहा है कि विकास कार्यों का लक्ष्य समय से पूर्ण हो तथा निर्माण कार्यो में निरन्तर प्रगति दिखनी चाहिए अन्यथा सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने मित्रेसनपुर मे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के परिसर मे एकेडमिक ब्लाक एवं हास्टल का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर क्रियाशील तथा जलालाबाद, तालग्राम एवं छिबरामऊ में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का हॉस्टल  निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसी कड़ी में उन्होने बाल संग्रहालय का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराने को कहा है। उन्होने राजकीय पालीटेक्निक छिबरामऊ को क्रियाशील एवं राजकीय पालीटेक्निक आवासीय भवन तिर्वा को शीघ्रातिशीघ पूर्ण करने को कहा।

डीएम ने जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी कार्यालय भवन एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान छिबरामऊ के निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिये। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, विधि विज्ञान प्रयोगशाला के कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराने को कहा। इसी क्रम में संयुक्त जिला चिकित्सालय में 32 बेड वार्ड वृद्धि निर्माण कार्य एवं 100 बेडेड अस्पताल छिबरामऊ में 32 बेड वार्ड वृद्धि का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमर्दा, समधन विशुनगढ़ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घुरपुर, सढियापुर निजामपुर के निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ड्रग्स वेयर हाउस एवं महिला चिकित्सालय छिबरामऊ में 50 शैय्या मैटरनिटि विंग का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने को कहा। उन्होने शिवाजी नगर सरायमीरा होते हुये मानपुर-गोलकुआं सम्पर्क मार्ग को पूर्ण कराने को निर्देश दिये। जनपद कन्नौज के डार्क जोन विकास क्षेत्र तालग्राम एव जलालाबाद में सिचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु परियोजना के कार्य में गति लाने को कहा  है।

 बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी, ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक आदि अदिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *