राजकीय महिला डिग्री कालेज की 111 छात्राओं को मिले फोन
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना (डीजी शक्ति पोर्टल) के तहत स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन प्राचार्य डॉ. शक्ति सिंह सचान के संरक्षण एवं मुख्य अतिथि जनपद कन्नौज के भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत की गौरवमयी उपस्थिति में हुआ। जिसमें बी. ए. तृतीय वर्ष सत्र 2021-22 और सत्र 2022-23 की कुल 111 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सरस्वती वंदना के पश्चात प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ एवं स्वागत गीत से अभिनंदन किया गया । इसके पश्चात कार्यक्रम की प्रभारी प्रवक्ता गृहविज्ञान अंबरीन फातिमा ने योजना के बारे में बताया तत्पश्चात स्मार्टफोन वितरण किया गया। स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के चेहरे खिल गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने वितरण के पश्चात अपने संबोधन में सभी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। अतिथिगणों में जिला महामंत्री हरिबक्स सिंह व राम वीर कठेरिया, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह व पूर्व जिला उपाध्यक्ष राम नरेश वर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। प्राचार्य ने सभी छात्राओ को निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसित रहने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रीतू सिंह, प्रवक्ता अंग्रेजी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रवक्ता शिक्षा शास्त्र सुनील कुमार, प्रवक्ता हिंदी शैलेंद्र कुमार, प्रवक्ता प्रेम प्रकाश यादव, अजीत, एवं किरण ने अपना सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।