फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गवा का बुल्डोजर कई दिनों से शांत चल रहा था जब आज रेलवे रोड पर बुल्डोजर पहुंचा तो अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई। मौके पर नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गवा ने दुकानदारों द्वारा पटियों के माध्यम से किये गये अतिक्रमण तय समय पर न हटाने को लेकर ईओ पालिका रविन्द्र कुमार को ध्वस्तीकरण का आदेश दिया। जिसके बाद बुल्डोजर अवैध अतिक्रमण पर गरजने लगा।
आपको बतादें कि नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव, ईओ रविंद्र कुमार, सहायक अभियंता आर0 के0 चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ सुबह साढ़े 11 बजे रेलवे रोड स्थित जैन मंदिर के पास पहुंचीं। जहां उन्होने नाली निर्माण में अवरोधक बनी दुकानों की पटियों को हटवाने के लिए इओ पालिका को आदेशित कर हटवाया। जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद नगर मजिस्ट्रेट नें सरस्वती भवन के सामने दुकानदारों को हिदायत दी और कहा कि सभी दुकानदार अपने -अपने अतिक्रमण को स्वंय हटा लें अन्यथा बुल्डोजर से अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाएगा।
Check Also
सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …