फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) नियमों को धता बताकर सरेआम चल रही रोडवेज बस को मुखबिर की सूचना पर एआरटीओ प्रवर्तन ने सीज कर दिया। जिसे फर्रुखाबाद बसअड्डा परिसर में खड़ा कर दिया गया।
आपको बतादें कि नियमों को धता बताकर सरेआम चल रही फर्रुखाबाद से अलीगंज की ओर जाने वाली रोडवेज बस को आज एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने मुखबिर सूचना के आधार पर सीज कर दिया। जिसमें पता चला कि बस की फिटनेस 4 महीने से समाप्त थी तथा बस के ऊपर ₹100000 का टैक्स बकाया था ,इसके अलावा बस के ऊपर रिफ्लेक्टिव टेप भी नहीं लगा हुआ था एवं बस कोहरे में संचालित हो रही थी। नवाबगंज में हुई बस दुर्घटना के उपरांत भी बस मालिक सजग नहीं हो रहे हैं इसीलिए परिवहन विभाग द्वारा कठोरतम कार्यवाही करते हुए बस को सीज किया गया है। टैक्स के अलावा बस के ऊपर ₹61000 की पेनल्टी भी लगाई गई है। बस को सीज करके बस अड्डा फर्रुखाबाद के परिसर में ही खड़ा करा दिया गया है।
Check Also
सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …