कन्नौज : सड़क सुरक्षा के लिए महिलाओं ने निकाली स्कूटी रैली

जिलाधिकारी ने महिला स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट परिसर में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता हेतु  महिलाओं द्वारा स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही निशुल्क हेलमेट वितरण किया गया। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। बाइक चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट-बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि अपने-अपने स्कूलों में प्रार्थना सभा में बच्चों को जागरूक करें कि वे अपने अभिभावक व आस पास के लोगों को सड़क सुरक्षा हेतु जागरूक करें। जागरूकता अभियान निरंतर चलता रहेगा, ताकि पूर्व की अपेक्षा आगे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके ।

 संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन रामबाबू ने बताया कि 05 जनवरी से 04 फरवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह के अंर्तगत स्कूटी रैली का आयोजन किया गया है। यह रैली कलेक्ट्रेट से शुरू होकर मंडी समिति पर समाप्त हुई। जहाँ लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। रैली में महिलाए तख़ती बैनर लिए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु नारे लगाती लोगों को प्रेरित व जागरूक करते चल रही थी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर, डॉ प्रियंका बाजपेई, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कैस्तुभ कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, राज कुमार सहित अन्य संबधित अधिकारी एव शिक्षक उपस्थित रहे।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *