कन्नौज : 15 से 17 फरवरी तक किसान बाजार में होगा मक्का मीट का आयोजन

मीट के आयोजन से जिले के किसानों को मिलेगी एक नई दिशा 

बृजेश चतुर्वेदी

 कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में मक्का / मिलेट्स कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यशाला में जिलाधिकारी ने कहा कि तिर्वा में किसान बाजार में मक्का / मिलेट्स का तीन दिवसीय सम्मेलन दिनांक 15 16 व 17 फरवरी  को किया जाना प्रस्तावित है। आयोजित सम्मेलन में मल्टीनेशनल कम्पनियों एवं कृषि विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। सम्मेलन में जनपद के किसानो को मक्का / मिलेट्स उन्नतशील बीजो की सुगमता से उपलब्धता एवं उपयोगिता तथा तकनीकी खेती के विषय के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जायेगी।

श्री शुक्ल ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य जनपद में स्वीट कार्न बेबी कार्न, पॉप कार्न, एवं मिलेट्स के बीज उपलब्ध कराते हुये किसानों को इसकी खेती के बारे में जागरुक करना है, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि किसानो को नये आयाम तक पहुंचाने हेतु उनकी दिशा एवं दशा बदलने के लिये हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। कहा कि तीन दिवसीय सम्मेलन से किसानो को अवश्य ही लाभ मिलेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वीट कार्न, बेबी कार्न, पॉप कार्न, एवं मिलेट्स की अच्छी मार्केट है किन्तु यहां के किसानों को जागरुक होने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि हाईब्रिड मक्का में लागत अधिक होने के सापेक्ष मुनाफा कम होता हैं, इसलिये स्वीट कार्न, बेबी कार्न, पॉप कार्न, एवं मिलेट्स के बीजों को किसान अपने खेतों में उगाकर कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते है। किसान बाजार में मिलेट्स से बने विभिन्न उत्पादों के प्रदर्शन के साथ ही साथ विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल भी लगवाये जायेंगे।

बैठक में उप कृषि निदेशक डा० अरबिन्द सिंह, वैज्ञानिक के०वी०के एस० प्रतीक, एस०पी०ओ० निदेशक श्री शिवपाल सिंह, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण

उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *