बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो बोर्डिंग ग्राउंड में खेले जा रहे स्वर्गीय ओम प्रकाश पाठक स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आज केसीए कानपुर बनाम एनआरसीए लखनऊ के मध्य मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए कानपुर की टीम ने निर्धारित 25 ओवर में 200 रन सात विकेट के नुकसान पर बनाए। उनके सलामी बल्लेबाज आदेश कुमार ने अर्धशतक लगाते हुए 60 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजो में समन्वय दीक्षित ने अर्धशतक लगाते हुए 57 रन बनाए और बल्लेबाज शारिम ने 38 रन का योगदान दिया। लखनऊ के गेंदबाज वरुण ने 3 विकेट मुफीश, ज्ञानेंद्र, शशांक ने एक-एक विकेट लिया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनआरसीए लखनऊ की टीम 23 .1 ओवर में 150 रन बनाकर आल आउट हो गई। उनके बल्लेबाज देवास त्रिपाठी ने अर्धशतक लगाते हुए 59 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज में मुफीस 19 रन योगदान किया। कानपुर के गेंदबाज शशांक अवस्थी तीन विकेट, ऋषभ राजपूत 2 विकेट, शारिम 2 विकेट और अनुज पाल ने एक विकेट लिया। आज का मैन ऑफ द मैच कन्नौज के उद्योगपति राजापूत के द्वारा मोहम्मद शारिम को प्रदान किया गया।आज का मैच कन्नौज क्रिकेट एकेडमी बनाम फर्रूखाबाद के मध्य प्रातः 10 बजे से खेला जाएगा। कन्नौज क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य के रूप में संजय सामवेदी ,पवन त्रिवेदी, आनंद मिश्रा, अब्दुल मलिक, सजल सिंह ,पारस दुबे ,ममतेश तिवारी आदि लोग मैदान पर मौजूद रहे।