बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो अवैध तरीके से बालू खनन कार्य में लगी जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर समेत कोतवाली पुलिस ने 2 लोगों को पकड़ा है। जबकि 7 लोग भागने में सफल रहे। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
अवैध तरीके से बालू खनन की सूचना मिलने पर कन्नौज कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर दी। इस दौरान पुलिस ने खनन करते हुए एक जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली समेत 2 लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों में टीकापुरवा गांव का रहने वाला विमलेश और मालिकापुर गांव निवासी अंशुल दुबे शामिल है।
कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अवैध खनन पकड़ा है। मौके से पुलिस टीम ने बिना नम्बर की जेसीबी मशीन, बालू लदा हुआ ट्रैक्टर और ट्राली को पकड़ा गया है। इसके अलावा 2 फर्जी और कूट रचित नम्बर प्लेट भी पकड़ी है।
पकड़े गए विमलेश और अंशुल के खिलाफ धारा 379, 411, 420, 467, 468, 471 आईपीसी, धारा 3 लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम और धारा 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम 1957 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। अवैध खनन मामले को लेकर पुलिस की एफआईआर में कल्लू पाल और उसके 6 अज्ञात साथियों का नाम भी शामिल किया गया है। पुलिस का दावा है कि छापेमारी के दौरान कल्लू पाल औक उसके 6 अज्ञात साथी मौके से भाग निकले। जिनको पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।