‘‘सभी सपा नेताओं से की एकजुटता दिखाने की अपील’’
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव जसवंतनगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव ने एक कार्यक्रम में भाजपा पर बडा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को केंद्र में नौ साल हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने कोई काम नहीं किया है। महंगाई और बेरोजगारी से जनता परेशान हैं। उन्होंने कहा कि हम 2024 का चुनाव तो जीतेंगे ही, निकाय चुनाव में भी बडी जीत दर्ज करेंगे। शिवपाल ने कहा कि 2024 में केंद्र से भाजपा के जाते ही यूपी में 2027 में भाजपा की विदाई तय है। उन्होंने सपा नेताओं से एकता दिखाने की अपील की है।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …