कन्नौज: राजनैतिक विद्वेषवश संस्थानों को निष्क्रिय न बनाये भाजपा

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)।  आज समाजवादी पार्टी की जिला इकाई द्वारा किसान बाजार तिर्वा में एक विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह विरोध प्रदर्शन भाजपा सरकार द्वारा समाजवादी सरकार के कार्यकाल में स्थापित स्वास्थ्य संस्थानों की उपेक्षा, चिकित्सा सेवाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार, अव्यवस्थाओं और आमजन के स्वास्थ्य अधिकारों के हनन के विरोध में किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष कलीम खान ने की। इस अवसर पर पार्टी के जिला प्रभारी अनिल सिंह और विधानसभा प्रभारी सुनैना चौहान विशेष रूप से मौजूद रहे।

धरने के बाद राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया, जिसमें कई गंभीर मुद्दों को उठाया गया।

समाजवादी सरकार द्वारा जनता की सेवा हेतु स्थापित कोर्डियोलॉजी सेंटर (हृदय रोग अस्पताल) और कैंसर हॉस्पिटल को भाजपा सरकार द्वारा वर्षों से निष्क्रिय छोड़ देना।

राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज में डॉक्टरों, दवाओं, जाँच सुविधाओं और आवश्यक स्टाफ की घोर कमी। नवजात शिशु यूनिट सहित कई अत्यावश्यक विभागों को आज तक संचालन में न लाना। सरकारी डॉक्टरों द्वारा दलालों के माध्यम से अवैध वसूली, रेफर कल्चर और निजी लाभ हेतु जनसेवा का शोषण। जनता की गाढ़ी कमाई से बने संसाधनों को राजनीतिक द्वेषवश निष्क्रिय कर देना।

ज्ञापन में यह भी माँग की गई कि कोर्डियोलॉजी और कैंसर अस्पताल को अविलंब शुरू किया जाए। मेडिकल कॉलेज में सभी सुविधाएं और मानव संसाधन तत्काल उपलब्ध कराए जाएँ।

डॉक्टरों और दलालों के गठजोड़ की उच्च स्तरीय जाँच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। समाजवादी सरकार द्वारा स्थापित संस्थानों को राजनीतिक दुर्भावना के चलते निष्क्रिय न किया जाए।

जिलाध्यक्ष कलीम खान ने कहा कि “यह आंदोलन जनता के स्वास्थ्य अधिकारों की रक्षा के लिए है। भाजपा सरकार की संवेदनहीनता ने स्वास्थ्य सेवाओं को बर्बादी की कगार पर पहुँचा दिया है।”

अनिल सिंह ने कहा कि “भाजपा ने विकास नहीं, द्वेष की राजनीति की है। यह आंदोलन अब जन आंदोलन बनेगा। 2027 के चुनाव में कन्नौज की जनता भाजपा की द्वेष और जुमले की राजनीती को खत्म कर आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी के हांथो को मजबूत करने का काम करेगी।”

छिबरामऊ प्रभारी सुनैना चौहान एवं पूर्व प्रत्याशी अनिल पाल ने कहा कि “समाजवादी पार्टी के विकास कार्यों को बंद करना, जनता के साथ धोखा है। सपा सरकार में जो स्वास्थ्य सेवाएं जनपद कन्नौज में शुरू की गयी थी उनका लाभ जनपद कन्नौज एवं आस पास के गरीबों को मिलता लेकिन भाजपा सरकार की द्वेष पूर्ण राजनीती ने गरीबों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाओं के उनके अधिकार पर डाका डाल रखा है।”

वरिष्ठ नेता जय कुमार तिवारी एवं प्रदेश सचिव आकाश शाक्य ने कहा कि “भाजपा सरकार का भ्रष्टाचार अब मेडिकल सिस्टम को निगल रहा है। यह सिर्फ एक मेडिकल कॉलेज नहीं, समाजवादी सोच की जनसेवा का प्रतीक है जिसे बर्बाद करने की साजिश हो रही है। मेडिकल कालेज में गरीबों के लिए उपयोगी सुविधाएं तो भाजपा की संवेदनहीन सरकार ने बंद कर रखी हैं लेकिन भाजपा नेता इसी मेडिकल कॉलेज परिसर में बने ऐसी ऑडिटोरियम में आये दिन मीटिंग करके कन्नौज की आम जनता को चिढ़ाने का काम करते हैं।”

इस अवसर पर सपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध जताया और यह संकल्प लिया कि जनता की सेवा में बनी स्वास्थ्य सुविधाओं को पुनः सक्रिय करने के लिए संघर्ष जारी रहेगा।

इस अवसर पर कलियान सिंह दोहरे पूर्व विधायक, हसीब हसन प्रदेश उपाध्यक्ष सयुस, श्री कृष्ण यादव, विधानसभा अध्यक्ष तिर्वा शरद यादव, विधानसभा अध्यक्ष सदर प्रबल प्रताप सिंह, यश कुमार दोहरे, विजय द्विवेदी, हुकुम सिंह यादव, अंशु पाल, रामसेवक राजपूत, रामशंकर लोधी, कुक्कू चौहान, गुलामुद्दीन खान, रवि यादव, इसाहक खान,दीपू चौहान, योगेश शर्मा, सिबतेंन रज़ा,सुरजीत यादव प्रधान, राज भारती कोरी, दिगम्बर सिंह, नरेंद्र सिंह कुशवाहा,राघवेंद्र राजपूत, राम रतन प्रजापति, सरोजनी कुशवाहा, डॉ पूजा वर्मा, संगीता पाण्डेय, कंचन कनौजिया, अंगूरी दहाड़िया, इमरान खान, मुनेश राठौर,राकेश कठेरिया, सुनील दिवाकर, शशिमा सिंह, पिंकू कठेरिया सभासद,आज़म खान, घनश्याम बाथम, सनी बाथम, सुबेन्द्र शर्मा, मेराज हसन, बिट्टू सिद्दीकी, वसीम हसन लल्ला,बजरंग सिंह चौहान, राजेश पाल, यशवीर भदौरिया, अवनीश यादव,पिंटू यादव, तुफैल अहमद, मसूद अहमद भूट्टू,अशोक यादव, महेंद्र यादव, राजू खान,विवेक यादव,आदिल वारसी, विजय वर्माआदि लोग उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी का छापा : 40 किलो ग्राम लहन मौके पर नष्ट

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 महोदय के आदेश एवं जिलाधिकारी, फर्रूखाबाद के निर्देश पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *