बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) डीएम और एसपी ने आज संयुक्त रूप से जनपद कारागार का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान बैरकों की तलाशी तथा परिसर, कार्यालय, हास्पिटल व मेस आदि की साफ-सफाई का जायजा भी लिया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल, महिला बैरक, पाकशाला,जेल परिसर आदि की सघन चेकिंग की गई, तत्पश्चात कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं/सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। मौजूद सभी कारागार कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई कि जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाने पाये, समस्त कार्यवाहियों का निर्वहन पूर्ण/सही तरीके से करें। जेल परिसर की साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में कारागार कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक निर्देश देते हुए कहा बंदियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जाये तथा चिकित्सीय कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नही होगी। इसी के साथ उन्होनें पाकशाला का निरीक्षण किया, जिसमें आज चना की दाल, आलू, फूलगोभी की सब्जी, दाल, रोटी बना पाया गया एंव गुणवत्ता सही पायी गई। उन्होनें कहा कि पाकशाला में साफ-सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होनें पुरूष बैरकों में बंदियों से
वार्ता की तथा उनका हाल-चाल पूछते हुये कहा कि यदि किसी को सरकारी वकील की आवश्यकता है तो वह प्रार्थना पत्र जेल अधीक्षक के माध्यम से प्रस्तुत
कर सकता है। उन्होनें जेल अधीक्षक को निर्देश दिये कि जेल की सुरक्षा
में किसी भी प्रकार की चूक नही होनी चाहिए तथा निरन्तर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी सुनिश्चित की जाये।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह,जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी, कारापाल, उप कारापाल, चिकित्साधिकारी सहित संबंधित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।