बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के बोर्डिंग ग्राउंड में खेले जा रहे स्वर्गीय ओम प्रकाश पाठक स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आज डीसीएफ मैनपुरी बनाम कन्नौज के मध्य मुकाबला खेला गया। आज का टास जी एम डी आई सी धनंजय सिंह जी ने करवाया मैनपुरी ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैनपुरी टीम ने निर्धारित 25 ओवर में 197 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाए।
मैनपुरी के बल्लेबाज में ऋतुराज शर्मा ने अर्धशतक लगाते हुए 58 रन बनाए अन्य बल्लेबाजों में रोहित बालियान 46 रन,रामजाने 39 रन ,मानिक बेरी 27 रन बानये। कन्नौज के गेंदबाज में भोला चतुर्वेदी ने 3 विकेट, लवकुश 1 विकेट, आर्यन रावत 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कन्नौज की टीम 17.4ओवर में 99रन पर आल आउट हो गयी । कन्नौज के बल्लेबाज में सोनू दानिश ने 34रन बनाये, अब्दुल्ला 16 रन और कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका । मैनपुरी के गेंदबाज में अभिषेक 2 विकेट,अंकुर 2 विकेट,शुभम 2 विकेट लिये ।आज मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रामजाने को गुड्डू सक्सेना के द्वारा मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया । कन्नौज क्रिकेट एसोसिएशन सदस्य में संजय सामवेदी, पवन त्रिवेदी, आनंद मिश्रा, ममतेश तिवारी, सजल सिंह, पारस दुबे,ओसामा फारूकी, अब्दुल मालिक आदि मैदान पर मौजूद रहे।