फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए थाना कंपिल पुलिस व एसओजी टीम ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान दी।
उन्होने बताया कि थाना कंपिल पुलिस व एसओजी टीम ने क्षेत्राधिकारी कायमगंज के नेतृत्व में बीते दिन कल 30 जनवरी को रात्रि 8 बजे नगला नैन थाना कंपिल में छापेमारी कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है इस अभियान में 15 हजार का ईनामी भूरे शर्मा व साथी सतीश शर्मा नि0 सिरसा थाना कंपिल को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस को 6 अवैध देशी तंमचा,3 जिंदा कारतूस 12 बोर,2 अवैध देशी तंमचा, 2 जिंदा कारतूस, एक मिस कारतूस,दो अधबनी नाले 315 बोर, एक मिस कारतूस 32 बोर के साथ – साथ अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए है। इन अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कंपिल में 15 मुकदमें पंजीकृत है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …