सर्वदलीय राष्ट्रीय मंथन में समाजवादी जनमोर्चा का गठन, मोदी सरकार के खिलाफ चलेगा जनजाग्रति अभियान

नागपुर।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  देश के समाजवादी विचारधारा के कई नेताओं ने वर्तमान में चल रही भाजपा की मोदी सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय मजदूर पार्टी की अपील पर नागपुर में सर्वदलीय राष्ट्रीय मंथन का आयोजन किया। भारत के पूर्व रक्षामंत्री जार्जफर्नाडीज की चौथी पूर्ण तिथि के दिन आयोजित मंथन में मोदी सरकार में हो रहे मौलिक अधिकारों एंव संविधान के हनन के विरोध में समाजवादी जनमोर्चा का गठन किया गया। जिसमें जार्ज फर्नाडीज के करीबी रहे यूपी बनारस के शिवकुमार सिंह को संयोजक चुना गया।
श्रीसिंह ने कहा कि मोदी सरकार के नोटबंदी के निर्णय ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। जिससे देश में बरोजगारी व महंगाई जैसी समस्या चरम पर है। युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। उन्होंने ऐलान किया कि समाजवादी जनमोर्चा जल्द ही जनता के बीच जाकर देशभर में जन जाग्रती अभियान की शुरुआत करेगा। इस अवसर पर मनोज कुशवाह,डॉ विकास महात्में,सतवीर सिंह रजावत,संजय सिंह खुटेल,योगेन्द्र यादव,जर्नादन मून,सुधीर मंडल,सादात अनवर,अशोक दास,भागीरथ वर्मा,मुक्तार अहमद,अंजू चौहान आदि मौजूद रहे।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *