साइबर फ्राड से बचें,डायल करें 1930 हेल्प लाइन नं0: एसपी मीणा

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) हमारे देश में जब से नेटवर्क आया है तब से साइबर फ्राड के चोर काफी सक्रिय है इसके लिए सरकार भी काफी गंभीर है जिसके बाद देश के सभी जनपदों के आलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिये है कि आमनागरिकों को साइबर फ्राड से बचने के लिए सचेत किया जाए। जिसके क्रम में आज पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने भी जनपद के सभी थाना अध्यक्षों को सख्त निर्देश दिये है और कहा है कि नागरिकांे में जागरुक्ता लाए। जिससे भविष्य में होने वाले उनके साथ साइबर फ्राड पर रोकथाम लाइ जा सके। इन दिनों साइबर फ्राड काफी सक्रिय है जिससे सभी को सचेत रहने की जरुरत है फिर भी किसी के साथ अगर साइबर फ्राड होता है तो वह 1930 पर डायल कर अपनी शिकायत को दर्ज करा सकते हैं।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *