कन्नौज : संविधान दिवस पर डॉ अंबेडकर को श्रद्धांजलि देकर बोले नवाब

भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
आज समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने  नसिरापुर में पहुँचकर डॉ भीमराव अंबेडकर की 66वी पुण्यतिथि पर  डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करके अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपने पूरे जीवन मे छुआ छूत ऊंच नीच का विरोध किया। आज हम सबको अपनी बात कहने की जो आजादी मिली है उसका सारा श्रेय अगर किसी को जाता है तो डॉ अम्बेडकर को जाता है। क्योंकि उन्होंने ऐसे संविधान की रचना की जिसमे सभी को समान अधिकार दिए गए। आज उनकी पुण्यतिथि पर हम ये संकल्प ले कि उनके बताए गए रास्ते पर चलने का काम करेंगे और उनके द्वारा बनाये गए संविधान का अनुपालन करते हुए समाज के हर व्यकि के लिए बने अधिकारो को पूरा करने के लिए हर समय तैयार रहेंगे। क्योकि वर्तमान भाजपा सरकार सविधान को खत्म करने पर तुली है। अतः हम सब समाजवादी लोगो की ये जिम्मेदारी बनती है इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेकने का समय आ गया है इसलिये समाज के सभी लोग इकट्ठा होकर समाजवादी सरकार को बनवाने का काम करें जिससे हम अपने  शानदार संविधान की रक्षा कर सके। इस मौके पर संजय दुबे, शरद यादव,  कल्लू शर्मा, रानू सक्सेना, विराट मौर्य, रंजीत दिवाकर, सचिन,  विवेक यादव, सुरजीत, अमन, देवेंद्र यादव, विनोद यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

’करो या मरो’ की राह पर यूपी के बिजलीकर्मी, निजीकरण का टेंडर होते ही अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यरो) पूर्वांचल और दक्षिणांचल को प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत संचालित करने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *