विधायक प्रतिनिधि ने तीन क्षय रोगियों को दी पोषण पोटली लिया गोद
फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज में अमृतपुर विधायक प्रतिनिधि कमल भारद्वाज ने फीता काटकर मानसिक स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया l उन्होंने तीन क्षय रोगियों को गोद लिया और पोषण पोटली प्रदान की lशिविर में आये लोगों को मानसिक रोग, उसके लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी दी गयी।
विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि आज के समय में सभी लोग किसी न किसी रूप से शारीरिक समस्याओं से घिरे रहते हैं l हमारा खानपान गलत हो गया फास्ट फूड के चक्कर में हमने अपना शरीर खराब कर लिया है l इसलिए हम लोग मानसिक समस्याओं से जूझ रहे हैं l साथ ही कहा कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार मिलकर क्षय रोग को 2025 तक मिटाना चाहती है इसके लिए हम सभी को आगे आना होगा l
इस दौरान मौजूद मेडिकल ऑफिसर डॉ गौरव राजपूत ने कहा कि आजकल मनुष्य किसी न किसी बात को लेकर चिंता से घिरा रहता है l इस कारण उसको नींद नहीं आती है एक स्वस्थ व्यक्ति को कम से कम आठ घंटे की नींद जरूरी है l नींद न आने से आदमी तनावग्रस्त हो जाता है और उसका किसी काम में मन नहीं लगता, चिड़चिड़ा हो जाता है भूलने की बीमारी हो जाती है यह सब मानसिक रोग के ही लक्षण हैं l उन्होंने बताया कि आज लगे शिविर में 108 लोगों का परीक्षण हुआ l जिसमें 6 लोग मानसिक बीमारी से पीड़ित निकले l
मनोवैज्ञानिक सामाजिक कार्यकर्ता दीप्ति यादव ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य समस्या होने पर टोल फ्री नम्बर 14416, 1800 891 4416 पर सलाह ले सकते हैं l एसटीएस दिलीप ने बताया कि नवाबगंज ब्लॉक में 87 क्षय रोगी हैं जिनका इलाज चल रहा है l
क्षय रोग विभाग से जिला समन्वयक सौरभ तिवारी ने बताया कि जिले में 79 क्षय मित्रों द्वारा अभी तक 875 क्षय रोगियों को गोद लिया जा चुका है l
मेरापुर निवासी 26 वर्षीय अभिलाष की पत्नी रोशनी ने बताया कि मेरे पति प्लंबर का काम करते थे अभी रक्षाबंधन से इनको बुखार और खांसी आने लगी जो ठीक होने का नाम नहीं ले रही थी तो मैंने इनको दिसम्बर 2022 में सरकारी अस्पताल में दिखाया जहां जांच होने पर टीबी रोग निकला अब दवा चल रही है खांसी तो ठीक हो गई है लेकिन बुखार नहीं जा रहा है l आज अस्पताल में बुलाया गया तो एक पोटली दी गई जिसमें खाने पीने की वस्तु थीं l
साथ ही कहा कि पोषण पोटली मिल जाने से मेरे पति का खानपान सही हो जायेगा और वो जल्दी स्वस्थ हो जायेंगे l मेरे पति इस समय कोई काम भी नहीं कर रहे हैं l
शिविर में डीपीएम कंचन बाला , डॉ वैभव यादव, डॉ जसवीर सिंह, डॉ नीलम, बीपीएम पियूष पवन सहित लाभार्थी मौजूद रहे