भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन लागू होना जरूरी : जिलाध्यक्ष

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला सहकारी बैंक लिमिटेड फर्रुखाबाद के मुख्यालय भवन में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन बैंक के अध्यक्ष कुलदीप गंगवार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने एक राष्ट्र एक चुनाव विषय की महत्वता के बारे में विस्तार से बताया एवं इससे होने वाले लाभ के बारे में भी चर्चा की।
मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देश में एक राष्ट्र एक चुनाव को लागू करने की बात कही है भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन लागू होना जरूरी है इसके लिए सामाजिक संस्थाओं एवं हर वर्ग के बीच इसको लेकर चर्चा चल रही है यह मुद्दा राष्ट्र के लिए बेहद जरूरी है 1951 से लेकर 1967 तक देश में एक साथ चुनाव होते रहे हैं लेकिन राजनीतिक पार्टियों की महत्वाकांक्षाओं के कारण यह सिलसिला रुका जिसके कारण देश में हो रहे विकास की गति मंद पड़ गई। आज फिर एक बार इसको लेकर चर्चा चल रही है देश की 80% आबादी और 80% राजनीतिक दल इसके पक्ष में है। इस पर सार्थक चर्चा के बीच यह देश में जब लागू होगा तो भारत मजबूत राष्ट्र के रूप में विकसित होगा।
कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष कुलदीप गंगवार ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महत्वपूर्ण विषय पर जो पहल शुरू की है वह बहुत ही सराहनीय है प्रधानमंत्री के नेतृत्व बल्कि सरकार निरंतर कई ऐसे ऐतिहासिक निर्णय ले रही है जिससे भविष्य में देश की आर्थिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत हो रही है।
कोऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष डॉ भूदेव सिंह राजपूत ने कहा विकसित राष्ट्र तभी होगा जब एक राष्ट्र एक चुनाव लागू होगा इसके लिए हर वर्ग को आगे आने की जरूरत है या सिर्फ मुद्दा ही नहीं बल्कि आंदोलन है जल्द से जल्द सरकार इस पर फैसला करें।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार त्रिपाठी हिमांशु सिंह आदि लोग मौजूद रहे

Check Also

यूपी के बरेली में 9 साल से सरकारी नौकरी कर रही पाकिस्तानी महिला फरार : पुलिस की तलाश जारी

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। पाकिस्तान से संबंधित एक महिला शुमायला खान, जो बरेली में पिछले 9 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *