फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) माघी पूर्णिमा गंगा स्नान के चलते पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने रुट डायवर्जन किया है। जिसके अंतर्गत एसपी मीणा ने बताया कि कन्नौज से कानपुर रोड होते हुए फतेहगढ़ आने वाले माल वाहनों को गुरसहायगंज से छिबरामऊ के लिए डायवर्ट किया जाएगा,छिबरामऊ से जहानगंज होकर फतेहगढ़ आने वाले माल वाहनों को थाना जहानगंज के सामने रोका जाएगा,बेबर की ओर से फतेहगढ़ आने वाले माल वाहनों को बेबर व चौकी मदनपुर व रोहिला तिराहे के पास मोहम्मदाबाद में रोका जाएगा। जनपद एटा की ओर से फतेहगढ़ आने वाले माल वाहनों को बिराहिमपुर थाना अलीगंज वार्डर पर व कस्बा कायमगंज के बाहर पितौरा व वेरिया तिराहे पर रोका जाएगा। जनपद शाहजहांपुर-बरेली से फतेहगढ़ आने वाले माल वाहनों को थाना अल्लागंज व हुल्लापुर में रोका जाएगा। जनपद हरदोई की ओर से फतेहगढ़ आने वाले माल वाहनों को रुपापुर में रोका जाएगा।
