फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पिछले माह 4 जनवरी से शुरु हुए आज 4 फरवरी के बीच चलने वाले सड़क सुरक्षा माह के समापन के दिन यातायात प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जागरुकता अभियान चलाया। वहीं यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन स्वामियों को सबक सिखाने हेतु उनका चालान कर उनसे राजस्व वसूला और सख्त निर्देश दिये कि वाहन चलाते समय व्हीकल्स नियमों का पालन करें और सचेत रहे।
इस अवसर पर यातायात प्रभारी रजनेश यादव ने बताया कि आज सड़क सुरक्षा माह का अंतिम दिन हमारे द्वारा आज तकरीबन 131 चालान किये गये,जिनसे लगभग 1 लाख 30 हजार रुपये का राजस्व वसूला गया और व्हीकल्स नियमों का पालन न करने वाले सभी वाहन स्वामियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि नव युवक 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर ही वाहन को ड्राइव करें, एक वाहन पर तीन सवारी न बैठें और वाहन चालक हेलमेट,सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। नशे की स्थिति में वाहन न चलायें और वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करे। वाहनों पर स्टंट न करें एंव तेज गति से वाहन न चलाऐं।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …