बगैर बताये घर से बाहर गये 12 वर्षीय विनोद को ढ़ूढ़ने में लगी थाना जहानगंज पुलिस,मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) थाना जहानगंज क्षेत्र के रहने वाले विनोद उर्फ विक्कू जाटों पुत्र इंद्रपाल जाटव निवासी ग्राम झसी थाना जहानगंज जनपद फतेहगढ़ उम्र करीब 12 वर्ष है, वह बगैर बताये घर से बाहर चला गया जो अभी तक नहीं लौटा। जिसके सम्बन्ध में जहानगंज थाना प्रभारी बलराज भाटी ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। उन्होने बताया कि ग्राम झसी थाना जहानगंज निवासी विनोद उर्फ विक्कू जाटों पुत्र इंद्रपाल जाटव जिसकी उम्र करीब 12 वर्ष है जो कि विक्षिप्त है। नीली जैकेट, काला पेंट पैरों में हवाई चप्पल पहने हैं। दिनांक 29. 12. 2022 को अपने मौसा आजाद निवासी सरवर आलमपुर थाना जहानगंज के घर से बिना बताए कहीं चला गया है। अभी घर वापस नहीं आया है। इस संबंध में थाना जहानगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 24/ 23 धारा 363 आईपीसी पंजीकृत किया गया है। विनोद उर्फ बिक्कू उपरोक्त के बारे में किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल फोन नंबर 8962901164 हल्का प्रभारी 945440332 थानाध्यक्ष जहानगंज को सूचित करने का कष्ट करें।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *