फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आवाज न्यूज के प्रधान सम्पादक आरके यादव के नई बस्ती स्थिति आवास पर आयोजित गोष्ठी‘‘मोदीकेयर स्वास्थय कैम्प एंव बिजनेस प्लान’’ का शुभारम्भ पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सचिन सिंह यादव एंव डायमण्ड डायरेक्टर शैलेन्द्र सोलंकी ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सचिन सिंह यादव ने इस मौके पर कहा कि आज के दौर में बाजार में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री के चलते लोंगो के स्वास्थय के साथ खिलबाड हो रहा है। इसलिए मोदीकेयर के उत्पादों का इस्तेमाल करें और स्वस्थ रहें। मोदीकेयर के डायमण्ड डायरेक्टर शैलेन्द्र सोलंकी ने इस मौके पर देश से बेरोजगारी दूर करने के उपाय बताए। साथ ही कुछ उत्पादों के डेमो कर शुद्धता के बारे में जानकारी दी। श्री सिहं ने कहा कि मोदीकेयर के हर उत्पाद पर सौ फीसदी शुद्धता की गारण्टी है। इस अवसर पर डा0 एमए शाह,अशोक चौहान,जीतू यादव,शारिक आलम खान,मुख्तार अहमद टेनी,योगेन्द्र यादव,मोहनलाल गौड,प्रदीप भारद्वाज,प्रीती बाथम एंव अमित यादव आदि मौजूद रहे।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …