कन्नौज : तीसरे सड़क सुरक्षा सप्ताह समारोह में बोली ज़िला पंचायत अध्यक्ष

नियम तोड़ने वालों को जागरूक करने की जरूरत

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
सड़क पर बिना हेलमेट, ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग, बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाना, नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन संचालन कराने आदि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को रोककर यातायात नियमों का पालन करने के लिये जागरूक किया जाये।यह उद्गार आज जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार मे दिनांक 06.12.2021 से 12.12.2021 तक चलने वाले तृतीय त्रैमासिक सड़क सुरक्षा सप्ताह-2021 का आयोजित होने वाले कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर एंव जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि आये दिन सड़कों पर बड़ी दुर्घटनायें होती है, आप लोगों को विदित है कि ज्यादातर दो पहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट का प्रयोग न करने पर एंव चार पहिया वाहनों द्वारा वाहनों की तेज रफ्तार से आये दिन ऐसी दुघर्टनायें होती है, जिसकी रोकथाम के लिये जनपद में त्रैमासिक सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया है। उन्होनें कहा कि सरकार भी यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए टैफिक कानूनों का पालन करा रही है, आप लोग वाहन चलाते समय सांवधानियां बरतें तथा यातायात के नियमांे का पालन करे।इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र नेे अपने उद्बोधन कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन आप लोग न करें, उनका पालन करें क्योंकि वाहन चलाते समय सड़कों पर काफी दुघर्टनायें होती है और लोगों की जान भी जाती है वाहन चलाते समय हेलमेट सीट बेल्ट पहन कर चलें, तथा यातायात नियमों का पालन करते हुये सुरक्षित रहें। उन्होनें अपील करते हुये कहा कि सड़क पर चलते समय वाहनों का संचालन सुरक्षित रूप से करें। हमारे ऐसा करने से अपने, अपने परिवार दूसरों का जीवन की सुरक्षा भी कर सकेगें और सड़क दुघर्टना में भी कमी आयेगी। उन्होनें कहा कि प्रत्येक वर्ष काफी संख्या में सड़क दुघर्टनाओं के कारण कितने लोगों की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है जिससे सड़क दुघर्टना में होने वाली क्षति से एक व्यक्ति ही नही अपितु उसके परिवार को जीवन भर दुख उठाना पड़ता है। इस प्रकार यातायात नियमों का पालन करते हुये अपने एंव अपने परिवार के साथ दूसरों के जीवन की सुरक्षा करें। जिलाधिकारी द्वारा यातायात जागरूकता के लिये शपथ भी दिलाई गयी।इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि हम अपने साथ-साथ दूसरों को भी यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित एंव संकल्पित अवश्य करें। उन्होनंे कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय शराब पीकर वाहन न चलाये, तेज गति से वाहन न चलायें, ओवर स्पीड तथा यातायात नियमों का उल्लंघन न करें। उन्होनें वाहन चालकों से सीट बेल्ट/हेलमेट का प्रयोग करने, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने, वाहन चलाते समय हेडफोन या मोबाइल का प्रयोग न करने के साथ-साथ यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी  संजीव कुमार झा द्वारा यातायात नियमों के पालन के संबंध में संक्षिप्त में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन डा0 अमरनाथ दुबे द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का समापन पीटीओ परिवहन विभाग द्वारा किया गया ।कार्यक्रम के दौरान एआरएम रोडवेज, जिला विद्यालय निरीक्षक, आरआई परिवहन विभाग, जिला यातायात समिति के सदस्यगण सहित अन्य संबंधित अधिकारी एंव स्कूली बच्चें उपस्थित थे।अटैचमेंट क्षेत्र

Check Also

’करो या मरो’ की राह पर यूपी के बिजलीकर्मी, निजीकरण का टेंडर होते ही अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यरो) पूर्वांचल और दक्षिणांचल को प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत संचालित करने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *