बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 66वां महापरनिर्माण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये डॉ अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति संविधान की रूपरेखा तथा विभिन्न क्षेत्रों सामाजिक क्षेत्र, आर्थिक क्षेत्र, राजनीतिक क्षेत्र आदि क्षेत्रों में योगदान के लिए उनका नमन करते हैं।जिलाधिकारी ने कहा कि बाबा साहब ने दलितों की स्थिति में सुधार लाने के लिए उन्होंने काफी काम किया और छूआछूत जैसी प्रथा को खत्म करने में उनकी बड़ी भूमिका थी। इसलिए उनको बौद्ध गुरु माना जाता है। उनके अनुयायियों का मानना है कि उनके गुरु भगवान बुद्ध की तरह ही काफी प्रभावी और सदाचारी थे। उनका मानना है कि डॉ. आंबेडकर अपने कार्यों की वजह से निर्वाण प्राप्त कर चुके हैं। यही वजह है कि उनकी पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस या महापरिनिर्वाण दिन के तौर पर मानाया जाता है।इसी क्रम अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेन्द्र कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय संविधान के निर्माताओं में से एक डॉ. भीमराव आंबेडकर आधुनिक भारतीय चिंतन में अत्यंत महत्त्वपूर्ण स्थान के अधिकारी हैं। उन्होंने जीवन भर दलितों की मुक्ति एवं सामाजिक समता के लिए संघर्ष किया। उनका पूरा लेखन इसी संघर्ष और सरोकार से जुड़ाहुआ है इसी क्रम में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को बौद्ध धर्म के रीति-रिवाजों के तहत बौद्ध धर्म के गुरुओं के द्वारा उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …